यूपी में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता दर्ज

बारिश की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के कई जिलें में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मुजफ्फरनगर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. खबर के मुताबिक यह भूकंप सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: बारिश की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के कई जिलें में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. मुजफ्फरनगर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. खबर के मुताबिक यह भूकंप सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर आया. हालांकि अभी तक भूंकप से हुई किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं है. झटका महसूस होते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. कई जगहों पर रेल एवं सड़क यातायात प्रभावित होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में कई जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. चक्रवाती परिस्थति की वजह से अगले दो तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, तूफान, आकाशीय बिजली और अतिवृष्टि से मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में हुई भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्घस्तर पर संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राहत कायरें में किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share Now

\