Fatehpur DM Indumati Video: फतेहपुर की डीएम इंदुमती को आया गुस्सा, धक्का लगने पर युवक को लोगों के बीच ही जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर की जिला अधिकारी सीएम इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने एक शख्स द्वारा हल्का सा धक्का लगने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया

(Photo Credits Twitter)

Fatehpur DM Indumati Video:  उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर की जिलाअधिकारी सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन्दुमती जिले के डूडा ऑफिस व सब रजिस्टार ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुंची. अचानक से डीएम इंदुमती के आने से अफरातफरी मचने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच वहां पर किसी काम से पहुंचा एक शख्स वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच वह डीएम इंदुमती टकरा गया. फिर क्या था, डीएम इंदुमती का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों के बीच ही उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया.

थप्पड़ जड़ने के साथ ही शख्स को डीएम इंदुमती भला बुरा कहा रही है. वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि डीएम इंदुमती ब्लैक ड्रेस पहनी हुई हैं. वही शख्स शर्त पेंट और गले में रूमाल डाले हुआ है. इस बीच जब डीएम इंदुमती का उससे टक्कर हो जाती है तो वे उस शख्स को थप्पड़ जड़ने के बाद उसे बरा-बुला सुनानते हुए बदमाश तक कहा दिया. यह भी पढ़े: Bihar: पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता को धक्का देने और गला दबाने का वीडियो वायरल

फतेहपुर  की डीएम ने शख्स को जड़ा थप्पड़:

शख्स से डीएम इन्दुमती पूछ रही कि तुम यहां क्यों आए हो, तभी वो शख्स कहता है कि मैं काम से आया था तो डीएम फिर सवाल करती हैं क्या काम है तुम्हारा यहां. इसी बीच वह डीएम इन्दुमती से सहमा हुआ शख्स माफी मांगने लगा.  तो उसे उन्होंने बदमाश कहते हुए कहा इसे बैठाओं यहां,

जानकारी के अनुसार ये पूरा वाकया एक दिन पहले सोमवार का बताया जा रहा है. जब डीएम इंदुमती शख्स को थप्पड़ जड़ने के बाद उसे भला बुरा सूना रही है. उसी समय किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकार्ड कर लिया. जो अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शख्स को इस तरफ से धमकाने और थप्पड़ जड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं देखने वाली बात होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\