अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योगी सरकार का गोल-मोल जवाब, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते
केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में चुनावों की तारीख करीब आने के साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बयान बाजियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में अब राम मंदिर निर्माण पर उत्तर प्रदेश सरकार का एक अहम बयान आया है. राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये मामला अभी अदालत में है. उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर निर्माण की हम तारीख भी नहीं बता सकते हैं. डिप्टी सीएम के इस बयान से साफ है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इस मामले में कुछ भी कर पाने में असमर्थ है.

मीडिया से बात करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम ने कहा, "दबाव या प्रभाव की बात नहीं है. जो मामला कोर्ट में है उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर जरूर बनेगा, कब बनेगा ये तिथि हम नहीं बता सकते हैं. ये हमारे हाथ में नहीं है, ये कोर्ट के हाथ में है."

भगवान राम की प्रतिमा बनाने से कोई नहीं रोक सकता

राम मंदिर निर्माण पर बात करते हुए मौर्या ने भगवान राम की प्रतिमा के बारे में भी पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा भगवान राम की भव्य प्रतिमा बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता. अगर किसी ने रोकने की कोशिश की तो हम उसे देखेंगे. मौर्या ने कहा कि हमें अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की राह चले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, दिवाली पर कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा था कि जब हम दिवाली पर खुशखबरी देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी दिवाली पर भगवान राम की भव्य 151 मिटर ऊंची प्रतिमा बनवाने की घोषणा कर सकते हैं. इस मूर्ति का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू तट कराया जा सकता है. पिछले साल सीएम योगी ने अयोध्या में भव्य तरीके से दिवाली मनाई थी.

बिना अध्यादेश के अयोध्या में राम मंदिर बनेगा

रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने भी एक बड़ा बयान दिया है. राम विलास वेदांती ने कहा है कि दिसंबर में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. राम विलास वेदांती ने दावा किया कि बिना अध्यादेश के, आपसी सहमति के जरिए ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और लखनऊ में एक मस्जिद बनाई जाएगी.

दिल्ली में संतों की बैठक

अयोध्या में रामजन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर देश भर के करीब 3 हजार से ज्यादा साधू संत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जुटे हैं. बता दें की सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले की सुनवाई टाले जाने से संत समाज में नाराजगी है.