पीएम मोदी की राह चले सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या में बनेगी भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति, दिवाली पर कर सकते हैं ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने के बाद अब खबर आ रही है कि अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति बन सकती है. इस मूर्ति का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू तट कराया जा सकता है.
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी देश में मूर्ति निर्माण का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने के बाद अब खबर आ रही है कि अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति बन सकती है. इस मूर्ति का निर्माण उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू तट कराया जा सकता है. यह प्रतिमा 151 मीटर ऊंची होगी और इस बात की घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दीवाली के अवसर पर कर सकते हैं.
पिछले साल सीएम योगी ने अयोध्या में भव्य तरीके से दिवाली मनाई थी, साथ ही कुछ दिन पहले उन्होंने यह भी कहा था कि वे दिवाली पर कुछ खुशखबरी देने वाले हैं, ऐसे में यह संभव है कि राम मंदिर निर्माण से पहले राज्य में भगवान राम की प्रतिमा सीएम योगी बनाने वाले हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सरदार पटेल की प्रतिमा देखने गुजरात भी गए थे. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-अध्यादेश को लेकर थोड़ा सयंम रखें, दिवाली पर खुशखबरी दूंगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छोटी दीवाली के दिन राज्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस खास मौके पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के गवर्नर राम नाइक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और कोरिया की फर्स्ट लेडी खास मेहमान होंगे.