योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर और त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की अहम बैठक, इस साल नहीं निकाली जाएगी कांवड यात्रा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांवड़ यात्रा पर बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान तय किया गया है कि इस साल कांवड यात्रा नहीं निकाली जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांवड़ यात्रा पर बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान तय किया गया है कि इस साल कांवड यात्रा नहीं निकाली जाएगी. इसके अलावा इन तीनों राज्यों के सीएम के बीच कोरोना महामारी को लेकर भी बातचीत हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों से बड़ी बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार (Haridwar) जाते हैं. इस दौरान शिवभक्त पैदल या अन्य संसाधनों से वहां के लिए रवाना होते हैं. तीनों राज्यों के सीएम के बीच हुई बैठक में तय हुआ है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो. हालांकि, स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोग जलाभिषेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- COVID-19 महामारी को देखते हुए धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों ने कांवड़ यात्रा स्थगित करने का दिया प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि कांवड़ संघों और संत महात्माओं से भी यही प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. वैसे भी देश में कोविड-19 की रोकथाम के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोगों को बड़ी संख्या में एकत्रित होने से रोका जाए. इस बैठक में तीनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.