UP: बाल अधिकार पैनल के प्रमुख हुए साइबर धोखाधड़ी के शिकार, केस दर्ज

साइबर जालसाजों ने अब उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को अपना निशाना बनाया है. जालसाजों ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर उनके रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे.

प्रतिकात्मक तस्वीर Cyber Attack. (Photo Credit: IANS)

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च: साइबर जालसाजों ने अब उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग (Uttar Pradesh State Child Protection Commission) के अध्यक्ष को अपना निशाना बनाया है. जालसाजों ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक (Facebook) पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर उनके रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे. यह भी पढ़े:  UP Shocker: बेटी की शादी करवाने से पिता ने किया इनकार, तो प्रेमी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

 अध्यक्ष डॉ. विशेष कुमार गुप्ता को इस बारे में तब पता चला जब लोग उन्हें फोन कर उनकी सेहत के बारे में पूछने लगे. उन्होंने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी और एक मामला दर्ज कराया.

मझोला के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मुकेश शुक्ला ने कहा, "इस मामले की जिम्मेदारी अब साइबर सेल के ऊपर है. धोखाधड़ी में शामिल हैकर्स को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और फर्जी अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है."

डॉ. गुप्ता ने अपने असली फेसबुक अकाउंट से लोगों को सूचित किया कि उनके नाम और उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गलत मकसद से उनके नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई है और लोगों से किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करने और किसी भी मैसेज पर प्रतिक्रिया न देने की अपील की.

Share Now

\