UP: 'जुगाड़' चार्जर की वजह से गई मिर्जापुर के 12 साल के मासूम की जान, पढ़िए झकझोर कर रख देने वाली यह खबर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मिर्जापुर, 29 मार्च : चेहरे पर मोबाइल (mobile) की बैटरी फटने (Battery bursts) से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई. यह हादसा हलिया पुलिस (Halia Police) सर्कल के अंतर्गत मटवार गांव में पिछले हफ्ते हुआ. यह दुखद घटना तब घटी जब वह 'जुगाड़' चार्जर से चार्ज करने के बाद इस बात की जांच कर रहा था कि बैटरी में कितना पावर आया.  यह भी पढ़े:  UP Shocker: बेटी की शादी करवाने से पिता ने किया इनकार, तो प्रेमी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

 मोनू के रूप में पहचाने जाने वाले कक्षा 6 के छात्र की उस समय मौत हो गई जब बैटरी फटने से उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. मोनू ने अपने मोबाइल की बैटरी को 'जुगाड़' चार्जर से चार्ज किया था. एक घंटे बाद, उसने इसे छूकर बिजली की जांच करने का सोचा और इसी दौरान बैटरी फट गई, जिससे उसका चेहरा घायल हो गया.

धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे और उसे खून से लथपथ पाया. उसे तुरंत मटवार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में पुलिस को सूचित किए बिना मोनू का अंतिम संस्कार कर दिया गया.