सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- “राम मंदिर जब भी बनेगा, हम ही बनवाएंगे”

जनता को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए क्योंकि राम मंदिर जब भी बनेगा, हम ही बनवाएंगे.” इसके साथ ही उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी ((Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम को मिथक मानते थे. वो अब अपना गोत्र और जनेऊ दिखा रहे हैं.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-ANI)

लखनऊ: राजनीतिक पार्टियों के लिए एक सियासत का मुद्दा बना चुका राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक ताजा बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “जनता को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए क्योंकि राम मंदिर जब भी बनेगा, हम ही बनवाएंगे.” इसके साथ ही उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम को मिथक मानते थे. वो अब अपना गोत्र और जनेऊ दिखा रहे हैं.”

अपने इस बयान के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “वो कौन लोग हैं जो राष्ट्रमाता के प्रति षडयंत्र कर रहे हैं. हमें उनके बारे में समझना होगा, जो विखंडन का प्रयास कर रहे हैं. ये साजिश हर स्तर पर रचे जाएंगे. इसलिए लोगों को इसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है. हमें नारों में उलझने की आवश्यकता नहीं है. अपने तीखे शब्दों में आदित्यनाथ ने राम मंदिर के बारे में कहा कि कुछ लोग राम जन्म भूमि के बारे में बोल रहे थे. लेकिन देश जनता को हम बाते दें कि मंदिर का निर्माण जो कोई भी करेगा, जब भी करेगा, हम ही करेंगे और कोई दूसरा पार्टी नहीं कर सकता है. आप सभी लोग इस बात से निश्चिन्त हो जाएं. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण: योगी के मंत्री का बयान, कहा- इसलिए अध्यादेश नहीं लाया जा सकता

सीएम योगी अगले साल जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के बारे में कहा कि “इस बार होने वाला कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है. जलमार्ग और वायुमार्ग से लोग कुंभ में आ सकेंगे. 192 देशों के प्रतिनिधि इस कुंभ में आएंगे. पूरी दुनिया कुंभ की साक्षी होगी. यूनेस्कों समेत पूरी दुनिया ने कुंभ को मान्यता दी है.” यह भी पढ़े: दिवाली के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- संवैधानिक दायरे में रह कर राम मंदिर निर्माण के लिए काम करेगी सरकार

अपने बयान के दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि इस बार भारत के 15 करोड़ लोगों का कुंभ में संगम होगा. धर्म का कोई भेदभाव नहीं होगा, सभी धर्मों व पंथों के प्रतिनिध कुंभ में पहुंचेंगे। कुंभ सभी को जोड़ने वाला आयोजन है. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमारे देश में युवाओं में अपार ऊर्जा है। युवाओं की सकारात्मक सोच से ही देश का विकास होगा.”बता दें कि योगी ने ये सब बातें रविवार को लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में आयोजित युवा कुंभ-2018 में कही.

Share Now

\