यूपी: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में सेंध, मंच पर पिस्टल लेकर पहुंचा सुरक्षा गार्ड, मचा हड़कंप
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आयोजित एक प्रवचन कार्यकर्म में शामिल होने पहुंचे हुए थे. मंच पर वे मौजूद थे ही कि अचानक से एक सुरक्षा गार्ड पिस्टल लेकर स्टेज पर पहुंच गया.
लखनऊ: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी जिले में आयोजित एक प्रवचन कार्यकर्म में शामिल होने पहुंचे हुए थे. मंच पर वे मौजूद थे ही कि अचानक से एक सुरक्षा गार्ड (security Guard) पिस्टल लेकर स्टेज पर पहुंच गया. जिसकी वजह से स्टेज पर कुछ समय के लिए हडकंप मच गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा गार्ड को मंच से उतारा.
दरअसल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा जसराजपुर स्थित वाईबीएस सेंटर में धम्म प्रवचन करने आए हुए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम व सपा नेता मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भी प्रवचन सुनने पहुंची हुई थी, उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी आए हुए थे. प्रवचन चल ही रहा था कि अपर्णा यादव का सुरक्षा गार्ड पिस्टल लेकर दलाई लामा के मंच पर पहुंच गया. ऐसे में स्टेज पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. वहीं, वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के कुछ समय के लिए हाथ-पांव फूलने लगे. हालंकि पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा गार्ड को तुरंत मंच से नीचे उतार कर लाए. यह भी पढ़े: दलाई लामा का बड़ा बयान, कहा 25 साल से यौन शोषण में शामिल रहे हैं कई बौद्ध शिक्षक
इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि अपर्णा यादव की सुरक्षा में सुरक्षा मुख्यालय से एसआई देवेंद्र कुमार तैनात हैं. वह सरकारी पिस्टल के साथ मंच पर चढ़ गए थे. जिन्हें बाद में मंच से उतारा गया. लेकिन यह एक तरह से दलाई लामा के सुरक्षा में चुक मानी जा रही है. ऐसा इसलिए कि जहां मोबाइल ले जाने की परमिशन भी नहीं, वहां पर सुरक्षा गार्ड पिस्टल लेकर कैसे पहुंच गया.