Agra Bus Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर 100 यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई की हालत गंभीर
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में बीती रात भयानक सड़क हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंदौली (Khandauli) क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दर्जनभर से अधिक को घायल हो गए. जब यह हादसा हुआ, तब बस में करीब 100 यात्री सवार थे. Agra Road Accident : सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9

हादसे की सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची एत्मादपुर (Etmadpur) की सर्कल ऑफिसर अर्चना सिंह (Archana Singh) ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर करीब 100 यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस पलट गई. उन्होंने कहा "14 यात्रियों को चोटें लगीं और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है. वहीं हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. फिलहाल हादसे की वहज की पुष्टि नहीं हो सकी है. हालांकि माना जा रहा है कि यह सड़क दुर्घटना बस की तेज रफ्तार की वजह से हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

बीते गुरुवार को भी आगरा के एत्मादपुर इलाके में एक स्कॉर्पियो गाड़ी के एक कंटेनर से टकरा जाने से नौ लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा है कि आठ की मौके पर ही मौत हुई, जबकि एसएन मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वॉर्ड में भर्ती कराए गए नौवें ने वहीं अपना दम तोड़ दिया.

हादसे पर सबसे पहली नजर आसपास रहने वाले लोगों की पड़ी, जो मॉर्निग वॉक करने के लिए अपने घरों से निकले हुए थे. इन्होंने ही एम्बुलेंस को बुलाकर चार घायलों को अस्पताल में भिजवाया. फिर बाद में पुलिस ने आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो में से शवों को बाहर निकाला.