उत्तर प्रदेश: बारात में नाचने को लेकर झड़प में 4 घायल, तेज धार वाले हथियारों का किया गया इस्तेमाल
मुजफ्फरनगर में एक बारात में नाचने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में घटी. मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.
मुजफ्फरनगर, 27 नवंबर: मुजफ्फरनगर में एक बारात में नाचने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार को मुजफ्फरनगर जिले के मुबारकपुर गांव में घटी. मंसूरपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (Mansoorpur Station House Officer) कुशलपाल सिंह के अनुसार, मुसीबत तब शुरू हुई जब हरदीप और सुरेंदर, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, में 'घुडचड़ी' की रस्म के दौरान नाचने को लेकर झगड़ा हो गया.
एसएचओ ने कहा कि जल्द ही दोनों गुटों के और लोग इसमें शामिल हो गए, जिससे हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें डंडों और तेज धार वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कहा कि हरदीप, सुरेंद्र, सोनू और काजल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है.
बटे दें कि फिरोजाबाद (Firozabad) में गुरुवार को सीमेंट से लदा एक ट्रक यात्रियों से भरे टेम्पू पर पलट गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. फिरोजाबाद के नारखी थाना के इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र सीमेंट से लदा ट्रक टेम्पू पर पलट गया.