गाजियाबाद: भीषण गर्मी के बीच ट्रांस हिंडन इलाके में 29 घंटे तक बिजली गुल, FIR दर्ज
बिजली सेक्टर (Photo Credit- Pixabay)

गाजियाबाद:  गाजियाबाद में ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) इलाके की 17 कॉलोनियों के निवासियों ने 29 घंटे तक बिजली गुल रहने पर सोमवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद (Ghaziabad) नगर निगम के जल कार्य विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. शनिवार को रात नौ बजे से रविवार देर रात दो बजे तक बिजली गुल रही.

अधिकारियों ने बताया कि पीवीवीएनएल पानी आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने के दौरान भूमिगत तार को कथित तौर पर नुकसान के लिए जल कार्य विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी. मुख्य इंजीनियर राकेश कुमार राणा ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: गाजियाबाद में महागठबंधन पर वी. के. सिंह ने दिया बयान, कहा- बीजेपी को कोई खतरा नहीं

इस बीच 33 केवीए पावर लाइन पर काम कर एक लाइनमैन की जलने से मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि संविदा पर काम करने वाले लाइनमैन हरिओम की जलने से मौत हो गयी. वह पावर लाइन पर काम कर रहे थे, उसी दौरान बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी.