उत्तर प्रदेश: खेत मे लगी तारबाड़ी विद्युत प्रवाह से 2 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के पलका गांव में गुरुवार को अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत मे लगाई गई...

करंट (Photo Credits- Pixabay)

महोबा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के पलका गांव में गुरुवार को अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत मे लगाई गई तारबाड़ी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी.

कोतवाली निरीक्षक विपिन त्रिपाठी ने बताया, "मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो बच्चे रवि (12) और उसका फुफेरा भाई अमन (10) निमंत्रण में अपने परिजनों के साथ पलका गांव आए थे. सुबह हैंडपम्प में नहाने के बाद जैसे ही पानी से भीगे कपड़े खेत में लगी तारबाड़ी में डाला दोनों करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई."

यह भी पढ़ें: यूपी में आरोपी के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर लगाया करंट, तभी लगी आग, फिर…

उन्होंने बताया कि खेत में तारबाड़ी किसान विनोद नामदेव ने अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए लगाई थी और उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर दिया था. विनोद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

Share Now

\