दर्दनाक हादसाः ठंड से राहत पाने के लिए ओवन में बैठा बेकरी मालिक का बेटा, जिंदा जला
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना हुई जिसे जानकार आपकी रूह काँप उठेगी. दरअसल ठंड से बचने के लिए एक बच्चा ओवन (Oven) में जाकर बैठ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमें में है.

जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली के बैरीगांव में ठंड से राहत पाने के लिए बेकरी मालिक का 15 वर्षीय बच्चा बेकरी के ओवन में बैठ गया. इस बीच, ओवन का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया और वह जिंदा जल गया. बताया जा रहा है हादसे के दौरान बच्चा ओवन के पास अकेला बैठा था. जब उसके जलने की दुर्गंध फैली तो परिवार वाले भागकर ओवन के पास पहुंचे और बुरी तरह झुलसे बच्चे को बाहर निकाला.

यह भी पढ़े- उत्तर प्रदेश: कलयुगी पिता ने काटा अपनी ही दूध पीती बच्ची का गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने शनिवार को बताया कि गोपी जायसवाल ने अपने मकान के नीचे भूमिगत तल में बिस्कुट बनाने का कारखाना लगा रखा है. उसका परिवार इसके ऊपर ही रहता है.

सिंह ने बताया कि कक्षा नौ में पढ़ने वाला जायसवाल का बेटा दीपक कल रात ठंड से बचने के लिए कारखाने के ओवन में बैठकर हाथ सेक रहा था. अचानक ओवन का दरवाजा अंदर से बंद हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चा मंदबुद्धि का था जिस कारण यह घटना हुई है.