India America: तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन, पाक-चीन टेंशन में

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. नई दिल्ली पहुंचने पर ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली, 20 मार्च: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे. ऑस्टिन (Lloyd J. Austin) शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. नई दिल्ली पहुंचने पर ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हिंद-प्रशांत महासागर (Indo-Pacific Ocean) क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा के साथ ही दोनों देशों में शांति, समृद्धि, और स्थिरता के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की इच्छा जताई. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच मजबूत और घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया. दोनों देशों के संबंध लोकतंत्र, बहुलवाद के नियमों के साझा मूल्यों पर आधारित हैं, ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया."

पीएम मोदी और ऑस्टिन के बीच हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किए बयान में कहा कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को बताया. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका (Indo-US) की द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्टिन से कहा कि वे जो राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्वाचित होने पर उनकी ओर से शुभकामनाएं दें. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: इंदौर, भोपाल और जबलपुर में 21 मार्च को एक दिवसीय लॉकडाउन, 31 मार्च तक बंद रहेंगे इन 3 शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज

नए अमेरिकी रक्षा मंत्री की पहली भारत यात्रा

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 20 जनवरी 2021 को कार्यभार संभाला है. उनके कुर्सी संभालने के बाद नए अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन तीन दिनों के दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं. उनके आने का उद्देश्य हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है. ऑस्टिन अपने आधिकारिक दौरे की शुरुआत आज सुबह 9:45 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर करेंगे. उसके बाद सुबह 10:30 बजे विज्ञान भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, 11 बजे राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक और दोपहर में प्रेस वार्ता करेंगे.

Share Now

\