यूपी के सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर रखा जाएगा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है. भगवान राम के पुत्र का नाम कुश है.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ, 27 अगस्त : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है. भगवान राम के पुत्र का नाम कुश है. राजस्व मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है जो इसे राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाएगा.

लंभुआ (सुल्तानपुर) से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था. इसके बाद, सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के संभागीय आयुक्त ने गजेटियर में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला देते हुए जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने के लिए राज्य सरकार और राजस्व बोर्ड को एक सिफारिश भेजी थी. यह भी पढ़ें :PM मोदी 28 अगस्त को जलियांवाला बाग का नया परिसर राष्ट्र को करेंगे समर्पित- जानें अहम बातें

अगर प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो योगी आदित्यनाथ सरकार में सुल्तानपुर तीसरा जिला होगा जिसका नाम बदला जाएगा. इससे पहले फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करती हैं.

Share Now

\