Farmers Protest: यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले की गाड़ियों से किसानों को कुचलने का आरोप, 2 की मौत, 8 घायल
लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ी (Photo Credits SKM)

Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक बड़ा हादसा हुआ है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर गाड़ी चढ़ गई है. कहा जा रहा है कि  काफिले की गाड़ियों में उनका बेटा आशीष मिश्रा सवार था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई हैं. वही कई किसान घायल हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की तरफ से ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर पर आज 2 किसानों की मौत, एक ने किया सुसाइड और दूसरे की हार्ट अटैक से गई जान 

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गयी है व 8 किसान गंभीर जख्मी है. वहीं इस हादसे के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताय कि हम इस घटना के बाद हम  लखीमपुर खीरी के लिए जा रहे हैं. आगे कि जो जानकारी होगी हम देंगे.

 लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ने से 2 की मौत:

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर अपडेट:

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता दर्शन पाल (Dr Darshan Pal) ने बताया कि रविवार को खीमपुर खीरी के बनबीरपुर में यूपी उप मुख्यमंत्री के लिए एक कार्य्रकम का आयोजन किया गया था. कार्य्रकम के विरोध में किसान नेता वहां जमा हुए थे. उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की काफिले की गाड़ी वहां से तेज रफ्तार से रवाना हुई. जिसमें 2 किसानों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हुए हैं.