उत्तर प्रदेश: दिव्यांग ने कहा अखिलेश यादव को वोट दूंगा, BJP नेता ने मुंह में घुसेड़ द‍िया डंडा, फिर दी सफाई

मामला संभल सदर के एसडीएम आफिस के सामने का है. जहां एक दिव्यांग शख्स ने अखिलेश यादव को वोट देने और नारेबाजी कर रहा था. उसी दौरान वहां खड़े अमरोहा के बीजेपी नेता मुहम्मद मियां ने उस दिव्यांग के मुंह में डंडा ठूंस दिया

बीजेपी नेता मोहम्मद मियां ( फोटो क्रेडिट: twitter )

उत्तर प्रदेश (UP)में अक्सर पार्टी के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन दिव्यांग के मुंह में डंडा ठूंसने के वीडियो ने सनसनी मचा दी है. अमरोहा का बीजेपी नेता मोहम्मद मियां ( Mohammad Miya ) एक दिव्यांग (specially-abled man ) के मुंह में डंडा ठूंसता नजर आ रहा है. उसकी इस गुंडई सामने आते ही हंगामा मच गया. जिसके मुंह में डंडा ठूंसा गया वह दिव्यांग शराब के नशे में अखिलेश यादव को वोट देने का नारा लगा रहा था. वहीं इस घटना के बाद विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया योगी सरकार पर हमला करने के लिए.

वहीं इस घटना के बाद आलोचनाओं से घिरे बीजेपी नेता मोहम्मद मियां अपना पक्ष रखे हुए कहा कि, शराब के नशे में शख्स मोदी जी और योगी के बारे में अपशब्द कह रहा था. मैनें पहले समझाने की कोशिश की. लेकिन वो शराब के नशे में धूत था और नहीं सुन रहा था. जिसके बाद मैनें उसे दूर करने लिए डंडे से आगे किया न की उसके मुंह में डंडा ठूसा था. वहीं इस घटना के बाद शराबी दिव्यांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

यहां जानें पूरा मामला

मामला संभल सदर के एसडीएम आफिस के सामने का है. जहां एक दिव्यांग शख्स ने अखिलेश यादव को वोट देने और नारेबाजी कर रहा था. उसी दौरान वहां खड़े अमरोहा के बीजेपी नेता मुहम्मद मियां ने उस दिव्यांग के मुंह में डंडा ठूंस दिया. इस दौरान उन्होंने एक नहीं तीन बार बीजेपी नेता ने उसके मुंह में डंडा ठूंसा. इसके बावजूद दिव्यांग डरा नहीं और नारा लगाता रहा था. जिसके बाद अब बीजेपी पर विक्षप निशाना साध रही है.

Share Now

\