UP: योगी सरकार का OBC युवाओं को लेकर बड़ा फैसला, प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए प्रशिक्षण अकादमी बनाएगी

योगी सरकार ओबीसी युवाओं को और अधिक सशक्त बनाने और आगे लाने का प्रयास कर रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में ओबीसी छात्र-छात्राओं को आसानी हो और सफलता मिले

सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: योगी सरकार ओबीसी युवाओं को और अधिक सशक्त बनाने और आगे लाने का प्रयास कर रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में ओबीसी छात्र-छात्राओं को आसानी हो और सफलता मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रशिक्षण अकादमी खोलने की तैयारी में है. साथ ही सरकार की अगले दो साल में डिजिटल प्रशिक्षण अकादमी भी शुरू करने की योजना है. प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक और समाजिक रूप से निर्बल वर्ग के शैक्षिक और आर्थिक स्तर बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

इसी क्रम में सरकार ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग के लिए प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार ओबीसी युवाओं के लिए डिजीटल प्रशिक्षण अकादमी भी खोलने की तैयारी में है: सरकार ने इसे दो वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया है: प्रशिक्षण अकादमी में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ युवाओं के प्रशिक्षण देंगे, साथ परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम आदि की भी जानकारी मिल सकेगी: साथ ही प्रदेश सरकार अगले छह महीने में निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग संचालित कराने की योजना तैयार करेगी. यह भी पढ़े: UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 100 दिन में युवाओं को देगी रिटर्न्‍स गिफ्ट, 20 हजार सरकारी नौकरी का होगा लक्ष्य

इसके अलावा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। इंटरमीडिएट पास बेरोजगार ओबीसी युवा ओ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षण ले सकते हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति प्रशिक्षण पाने वाले पात्र अभ्यर्थियों का चयन करती है. आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है। यह योजना पूरी तरह से आनलाइन और कम्प्यूटरीकृत है..

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Amroha Water Scare: इंदौर समेत अन्य शहरों के बाद अब यूपी के अमरोहा में ट्यूबवेल से निकला पीला पानी, किसानों की सेहत बिगड़ने पर प्रशासन में मचा हड़कंप

\