UP Couple's Lipstick Drama: पत्नी के लिए पति ने 10 की जगह 30 रुपए वाली लाया लिपस्टिक, फिजूलखर्ची का आरोप लगाकर बीवी पहुंची पुलिस स्टेशन- Video
आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे, लेकिन आपको हंसी भी आएगी. दरअसल यहां एक पुरुष अपनी अपनी पत्नी के लिए बाजार से महंगा लिपस्टिक ला दिया. जिससे वह नाराज होकर गई और दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी पति के खिलाफ फिजूलखर्ची का आरोप लगाकार पुलिस स्टेशन पहुंची गई और बात तलाक तक पहुंच गई
Couple's Lipstick Drama Goes Viral: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे, लेकिन आपको हंसी भी आएगी. क्योंकि लिपस्टिक को लेकर बात पुलिस स्टेशन पहुंच गई. दरअसल यहां एक पुरुष अपनी अपनी पत्नी को सजने सवरने के लिए बाजार से आते समय पत्नी के अपेक्षा थोडा महंगा 30 रुपये का एक लिपस्टिक लेते आया. महिला को जब लिपस्टिक के दाम के बारे में मामूम पड़ा तो वह नाराज हो गई. दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर पति के खिलाफ फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची गई. बात यहीं ख़त्म हो जाती तो ठीक था. महिला फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए साथ नहीं रहने की जिद पर अड़ गई और बोलने लगी कि वह अब उसके साथ नहीं रहेंगे. उसे तलाक चाहिए.
पति और पत्नी के बीच और बात आगे बढती पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में मामला ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद महिला को काफी समझाया गया. जिसके बाद वह साथ रहने को लेकर राजी हुई और उसे समझाकर बुझाकर पति के साथ रहने को लेकर वापस भेजा. पति ने बाजार से 30 रुपये की लिपस्टिक घर लेकर आ गया. पत्नी चाहती थी कि वह 10 रुपये की लिपस्टिक लाये. लेकिन पति ने कहा कि वह चाहता तो उतने पैसे में में भी ला सकता था. लेकिन उससे काफी सस्ती नहीं थी. इसलिए उसने नहीं लाया. यह भी पढ़े: HC On Father’s Name Removal From Passport: बच्चे के पासपोर्ट से पिता का नाम हटवाने के लिए कोर्ट पहुंची महिला, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
Video:
जानकारी के अनुसार दोनों की शादी साल 2022 में हुई. अब तक दोनों साथ में अच्छे से रहे रहे थे. लोगों का कहना है कि लिपस्टिक लाने को लेकर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया. वहीं महंगे लिपस्टिक को लेकर महिला के पुलिस स्टेशन और फिर तलाक लेने की बात पूरे आगरा में चर्चा का विषय बना हुई है.