लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप सन्न रह जाएंगे. राजधानी लखनऊ में बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जो खून में केमिकल और पानी मिलाकर बेच रहा था. ब्लड बैंक में धड़ल्ले से चल रहे इस नकली खून के काले कारोबार का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया है. एसटीएफ ने सात लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया है. इस गिरोह का सरगना नसीम बताया जा रहा है. बताया जा रहा है एसटीएफ ने करीब 15 दिनों तक ब्लड बैंक की रेकी के बाद कार्रवाई की.
आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक इन नमूनों की जांच करवाई जाएगी. यही नहीं एसटीएफ ने कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं. देर रात तक एसटीएफ के एसएसपी व उनकी टीम छापेमारी करती रही.
खबरों के मुताबिक पकड़े गए लोग केमिकल और पानी मिलाकर दो यूनिट से तीन यूनिट खून बनाते थे. एक यूनिट मिलावटी खून के लिए 3500 रुपये वसूलते थे. यह गिरोह मजदूरों और रिक्शाचालकों से 1000-1200 में खून खरीदता था और उसमें केमिकल और पानी मिलाता था. ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने इस केस से संबंधित अधिक जानकारी नहीं दी है. मामलें की जांच चल रही है.