Shocking! यूपी में महिला को सांप ने डंसा, सांप को बोरे मे भरकर पति पहुंचा अस्पताल, लोग हैरान
यूपी में विचित्र घटना सामने आई है, जहां एक महिला को सनाप ने काट लिया, जिसके बाद अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के बजाय शख्स सांप को अस्पताल ले गया. आदमी का सांप को अस्पताल ले जाने वाला तर्क आपको हैरान कर देगा...
यूपी में विचित्र घटना सामने आई है, जहां एक महिला को सनाप ने काट लिया, जिसके बाद अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के बजाय शख्स सांप को अस्पताल ले गया. आदमी का सांप को अस्पताल ले जाने वाला तर्क आपको हैरान कर देगा. उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमर अटवा गांव के रहने वाले नरेंद्र नाम के एक शख्स ने बोरे में सांप को भरकर अस्पताल पहुंचाया. जाहिर है, उसकी पत्नी कुसमा को सांप ने काट लिया था. महिला किचन में काम कर रही थी तभी एक अजगर ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद महिला की चीख निकल गई और वह बेहोश हो गई. यह भी पढ़ें: Shocking! सांप ने डसा तो शख्स को आया गुस्सा, सबक सिखाने के लिए नागराज को ही काटकर खा लिया
आनन फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में, उसके पति को घटना की जानकारी दी गई. हैरानी की बात यह है कि वह शख्स अपनी पत्नी को देखने के लिए एक बार भी अस्पताल नहीं आया. इसके बजाय, वह घर गया, सांप को पकड़ा और अस्पताल ले गया. सांप को देखकर अस्पताल के अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा कि वह सांप को अस्पताल क्यों लाए हैं. उस व्यक्ति ने कहा कि वह चाहता है कि उसकी पत्नी को सांप के काटने के आधार पर इलाज मिले.
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है. ऐसी ही एक घटना माखी पुलिस घेरे के अंतर्गत आने वाले अफजल नगर इलाके में हुई. कथित तौर पर, पति एक सांप और अपनी घायल पत्नी के साथ अस्पताल आया था. “क्या होगा अगर आप मुझसे पूछें कि मेरी पत्नी को किस सांप ने काटा था? मैं सांप इसलिए लाया हूँ, ताकि तुम खुद देख सको," पति ने डॉक्टर से कहा.