UP Shocker: बिजनौर में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की युवती की हत्या
(Photo Credit : X)

बिजनौर, 1 नवंबर : यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में कथित तौर पर 20 वर्षीय युवती की हत्या करने के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की शिनाख्त शेखपुरा गांव निवासी सौरभ के रूप में हुई. नजीबाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को नजीबाबाद थाना पुलिस को नजीबाबाद-रायपुर रोड स्थित गढ़मलपुर फ्लाईओवर के पास एक युवती के हत्या के संबंध में सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतका की पहचान नेहा (20) के रूप में हुई.

एसएचओ ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि नेहा और शेखपुरा गांव निवासी सौरभ के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती शादी का दबाव बना रही थी. इसके लिए प्रेमी तैयार नहीं था और बाद में प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : एल.एन. मिश्रा हत्याकांड : न्यायालय ने पोते को दोषियों के खिलाफ सुनवाई में सहयोग की अनुमति दी

एसएचओ ने कहा कि आरोपी ने अपराध को कबूल किया है. आरोपी सौरभ ने पुलिस पुछताछ में बताया कि नेहा और उसका करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती शादी के लिए उस पर दबाव बना रही थी, इसलिए उसने उसे मारने की साजिश रची. इसी सिलसिले में सौरभ ने 25 अक्टूबर को नेहा को मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान शादी पर महिला के प्रस्ताव पर दोनों के बीच बहस हुई. बाद में प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.