UP: टीचर ने पिटने के बाद बनाया मुर्गा तो स्कूल बैग में कट्टा लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र, केस दर्ज

15 साल के लड़के ने अपने बैग में अवैध असलहा रखा था. जब वो स्कूल आया तो चेकिंग की गई, इस दौरान उसके पास से कट्टा बरामद किया गया.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में 10वी का छात्र अपने स्कूल में अवैध असलहा लेकर पहुंच गया, लेकिन स्कूल में चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया. स्कूल के शिक्षक लड़के को थाने ले आए और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब लड़के से बरामद किए गए अवैध तमंचे के बारे में जानकारी जुटा रही है. Viral Video: तेज रफ्तार ट्रेन ने बाइक को किया चकनाचूर, बाल- बाल बचा शख्स, देखें वीडियो

थाना इंचार्ज अशोक कुमार के मुताबिक, लड़के से अवैध कट्टे के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं लोगों में चर्चा है कि छात्र को स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर ने खूब डांट लगाई थी और सबके सामने मुर्गा भी बना दिया था, जिससे वो नाराज होकर बैग में कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा था.

15 साल का लड़का अब्दालपुर खास के एक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है. उसने अपने बैग में अवैध असलहा रखा था. जब वो स्कूल आया तो चेकिंग की गई, इस दौरान उसके पास से कट्टा बरामद किया गया. असलहे को देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. पूछताछ को दौरान पता चला है कि आरोपी लड़के ने किसी दूसरे लड़के से ये अवैध असलहा खरीदा था. पुलिस ने दोनों लड़को को हिरासत में ले लिया है. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इससे पहले झारखंड के दुमका में छात्रों ने असिस्टेंट टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े को आम के पेड़ से बांधकर मारपीट की थी. छात्रों ने बताया कि उन्हें प्रैक्टिकल में नंबर नहीं दिए गए, जिसके कारण वे लोग फेल हो गए. इस पर छात्र गुस्सा हो गए. छात्रों ने कुमार सुमन और लिपिक सोनेराम चौड़े के साथ हाथपाई करते हुए उन्हें विद्यालय परिसर में आम के पेड़ से बांधकर खूब पीटा था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

उत्तर प्रदेश स्कूल अवकाश: मकर संक्रांति पर अब 15 जनवरी को होगी सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल और बैंक रहेंगे बंद

\