UP Shocker: शादी के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, अब तक 200 लड़कियों को बना चुका है शिकार

यूपी की बस्ती पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. जिसने कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों से लाखों की ठगी करने का आरोप है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बस्ती की एक लड़की इसका शिकार हुई.

UP Shocker: शादी के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, अब तक 200 लड़कियों को बना चुका है शिकार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pxfuel)

UP Shocker: यूपी की बस्ती पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. जिसने अब तक अलग-अलग राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों से लाखों की ठगी कर चुका है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बस्ती जिले की एक लड़की इसका शिकार हुई. लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू के तो मामलू पड़ा कि ठग ने एक दो नहीं बल्कि  बड़ी संख्या में लड़कियों के साथ ठगी कर चुका है.

जानकारी के अनुसार यह नटवरलाल ठग मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) के जरिये रिश्ते लगाने के नाम पर ठगी करता था. यह लड़कियों की कुंडली दोष दूर करने, अच्छे रिश्ता मिलाने के नाम पर लड़कियों से बैंक अकाउंट में पैसा मंगा कर पूजा पाठ करने का ढोंग रचता था और उनके साथ ठगी कर लेता था. यह भी पढ़े: शादी के नाम पर महिला पत्रकार से ठगी करने वाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार नटवरलाल का नाम तरूण कुमार है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. उसने कोरोना काल में जब लोग परेशान थे. उसने इंटरनेट पर मैट्रीमोनियल ऐप के जरिए ठगी का प्लान बनाया. इसके जरिये उसने वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर लोगों से ठगी करके पैसे कमाने का काम शुरू किया. मैट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों का फर्जी रिश्ता तय करता था, उसके बाद कुंडली मिलान और ज्योतिषी से दोष दूर करने के नाम पर अकाउंट में पैसे मांगता था.

200 लड़कियों को शिकार बना चुका है:

इस शातिर जालसाज के बारे में बताया जा रहा है कि अब तक कई राज्यों की 200 से ज्यादा लड़कियों को मैट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी का शिकार बना चुका है. गिरफ्तार नतरवलाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह लड़कियां जब पैसे लौटाने का दबाव बनाती को खुद को मृत घोषित कर देता था . जिसके बाद लड़कियां उसे मृत की खबर  मिलने के बाद चुप बैठ जाती थी.  लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसके सारे राज खुल गए.

 


संबंधित खबरें

WPL 2025 Full Schedule And All Teams Squad: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से होगा शुरू, यहां देखें पूरा कार्यक्रम, लाइव स्ट्रीमिंग और सभी टीमों की स्क्वाड

VIDEO: वर्क फ्रॉम कार! बेंगलुरु में गाड़ी चलाते समय लैपटॉप पर काम करने वाली महिला पर 1000 रुपये का जुर्माना

Chhatrapati Sambhaji Nagar Shocker: मेकअप करते समय प्रेग्नेंट महिला ने गलती से निगल ली बॉलपीन, डॉक्टरों की सजगता से बची जान, संभाजीनगर की हैरान करनेवाली घटना

VIDEO: प्रपोजल ठुकराने पर सिरफिरे ने लड़की और खुद पर डाला पेट्रोल, CCTV में कैद खौफनाक मंजर

\