Road Accident (img: File photo)
UP Road Accident Video: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आने से 6 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है. घटना स्थल पर पहुंचे कौशांबी के डीएम राजेश कुमार राय ने बताया कि 'हमें 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है, और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. एसडीएम को अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. हादसे के बाद डीसीएम को बरामद कर थाने भेज दिया गया है.
कौशंबी में सड़क हादसा:
#WATCH | Kaushambi, Uttar Pradesh: More than 6 people injured after being hit by an uncontrolled DCM. Injured admitted to the hospital for treatment. pic.twitter.com/jN1E3V973u
— ANI (@ANI) June 2, 2024













QuickLY