UP: मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे को बनाया BSP का राष्ट्रीय समन्वयक, भाई बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

मायावती ने मेरठ में आयोजित एक रैली के दौरान 18 सितंबर 2017 को अपने भाई और भतीजे को पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया. अब तक आकाश ने उत्तर प्रदेश में अकेले कोई भी रैली नहीं की है, लेकिन अब जब वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं तो उन्हें अग्रिम मोर्चे पर लड़ने का मौका मिलेगा.

बसपा प्रमुख मायावती (Photo Credit : Twitter)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) और भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) नियुक्त किए जाने की घोषणा की. आकाश आनंद की नियुक्ति बहुत पहले ही घोषित थी, लेकिन उसे अब अमलीजामा पहनाया गया है. UP: योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर दानिश अंसारी ने कहा- पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निष्ठा के साथ निभाऊंगा

मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के सबसे बड़े पुत्र आकाश अपनी बुआ के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सुर्खियों में आए. मायावती ने बाद में घोषणा की कि आकाश पार्टी से जुड़ेंगे और राजनीति की बारीकियों को मायावती को ट्विटर पर लाने का श्रेय भी आकाश को दिया जाता है.

मायावती ने पहले कहा था, "यह बसपा विरोधी षड्यंत्र है. इसमें मेरे भतीजे को घसीटा जाना, मुझे इस विषय में सोचने को मजबूर करता है. मैं आकाश को बसपा से जोड़ूंगी और उसे सीखने का मौका दूंगी."

लंदन से लौटने के बाद वर्ष 2017 में आकाश पहली बार लोगों के सामने आए. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ठाकुर-दलितों के बीच सहारनपुर में हुई झड़प के बाद बसपा प्रमुख के साथ वहां के दौरे से की.

मायावती ने मेरठ में आयोजित एक रैली के दौरान 18 सितंबर 2017 को अपने भाई और भतीजे को पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया. अब तक आकाश ने उत्तर प्रदेश में अकेले कोई भी रैली नहीं की है, लेकिन अब जब वह बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं तो उन्हें अग्रिम मोर्चे पर लड़ने का मौका मिलेगा.

Share Now

\