पत्नी ने 'करवा चौथ' का व्रत रखने से किया इंकार, तो 21 साल के पति ने उठाया यह खौफनाक कदम

वैसे तो करवा चौथ पति के लंबी उम्र के लिए होता है लेकिन उत्‍तर प्रदेश में इस पावन दिन पर कुछ ऐसा हुआ जिससे बसा बसाया परिवार उजड़ गया. दरअसल उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में नव विवाहित युवक ने पत्नी से करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली.

पत्नी ने 'करवा चौथ' का व्रत रखने से किया इंकार, तो 21 साल के पति ने उठाया यह खौफनाक कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: वैसे तो करवा चौथ पति के लंबी उम्र के लिए होता है लेकिन उत्‍तर प्रदेश में इस पावन दिन पर कुछ ऐसा हुआ जिससे बसा बसाया परिवार उजड़ गया. दरअसल उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में नव विवाहित युवक ने पत्नी से करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगा ली.  

जानकारी के मुताबिक वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मघेरा गांव के 21 वर्षीय युवक ने शनिवार को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. करवा चौथ पर वह चाहता था की उसकी पत्नी भी उसके लिए पहला व्रत रखे लेकिन पत्नी ने ख़राब स्वास्थ्य के चलते ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

स्थानीय पुलिस के अनुसार युवक पेशे से टेलर है. उसने केवल इसी बात पर सीलिंग फैन में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली क्योंकि उसकी बीमार पत्नी ने करवा चैथ का व्रत रखने में असमर्थता जताई थी. घटना के दौरान पत्नी किसी वजह से घर से बाहर गई थी और जब लौटी तो उसे पति का शव पंखे से लटका मिला.

इस मामलें में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने कहा कि यह खुदकुशी का मामला है. इसलिए कोई शिकायत न मिलने तक कार्रवाई नहीं की जा सकती है.

बता दें कि इससे पहले ही मथुरा से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां दहेज के लिए ससुराल वालों की प्रताड़ना से और तानों से तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली थी. जिस दौरान युवती फांसी लगा रही थी ठीक उसी समय वहां मौजूद उसका पति उसे आत्महत्या करने से रोकने के बजाय लाइव वीडियो बना रहा था.


\