भारतीय सेना का जवान जासूसी के आरोप में मेरठ छावनी से गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा
खबरों के मुताबिक गिरफ्तार जवान उत्तराखंड का रहने वाला है. सेना में उसे तकरीबन 10 साल हो गए हैं. जांच के दौरान पता चला कि यह जवान पाकिस्तान के साथ पिछले 10 महीनों से संपर्क में था
मेरठ: भारतीय सेना में तैनात एक जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मेरठ छावनी से जवान को गिरफ्तार किया गया है. आर्मी इंटेलिजेंस विभाग आर्मी के सिग्नल रेजमेंट के गिरफ्तार जवान से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं.
खबरों के मुताबिक गिरफ्तार जवान उत्तराखंड का रहने वाला है. सेना में उसे तकरीबन 10 साल हो गए हैं. जांच के दौरान पता चला कि यह जवान पाकिस्तान के साथ पिछले 10 महीनों से संपर्क में था. इस दौरान कई बार उसकी पाकिस्तानी नंबर पर बातचीत भी हुई. इस जासूस के बारे में आर्मी इंटेलिजेंस को तीन महीने पहले इन्फोर्मेशन मिली थी. जिसके बाद से उन्होंने इसपर नजर बनाए रखा था.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कर्मचारी को जासूसी के कथित मामले में यहां गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक संयुक्त अभियान में डीआरडीओ के वर्धा रोड केंद्र से निशांत अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था.