Firozabad Firecracker Factory Blast: यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 जख्मी; VIDEO

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नौशेरा में बीती रात एक घर में रखे पटाखा के स्टोरेज में विस्फोट हो गया. विस्फोट भीषण होने की वजह से हादसे में चार लोगों की जान गई है. वहीं 6 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं मलबे में कई और लोगों के दबने की खबर हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

Firozabad Firecracker Factory Blast: यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 जख्मी; VIDEO
Firozabad Firecracker Factory Blast- Photo NDTV

Firozabad Firecracker Factory Explosion: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नौशेरा में बीती रात एक  एक घर में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट भीषण होने की वजह से हादसे में चार लोगों की जान गई है. वहीं 6 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं मलबे में कई और लोगों के दबने की खबर हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

मामले में आगरा रेंज के IG दीपक कुमार (Amit Kumar)  ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं यहां मौजूद लोगों का कहना है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है. यह भी पढ़े: Nagpur Factory Blast Case: गडकरी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का दिया भरोसा

फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट:

 नहीं था लाइसेंस

IG दीपक कुमार ने बताया कि रिहायशी इलाकों इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है. इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था. इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था. निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है.

Share Now

संबंधित खबरें

Veg-Non Veg Thali Price: घर में पकाई वेज और नॉन वेज थाली जून में हुई सस्ती, सब्जियों के दाम घटने का दिखा असर

Good News! इस राज्य में युवाओं के लिए बनेगा 'युवा आयोग', नौकरी दिलाने में करेगा मदद; खुद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

मनसे के विरोध प्रदर्शन पर उदय सामंत बोले, ‘अनुमति देना पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी’

DU UG Admission 2025 का दूसरा चरण शुरू, @admission.uod.ac.in पर सेलेक्ट करें कॉलेज और कोर्स; जानें पूरी प्रक्रिया

\