Fire in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां पहुंची हुई हैं.

गाजियाबाद के झुग्गियों में लगी भीषण आग (Photo Credits ANI)

Fire in Ghaziabad: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में झुग्गियों में मंगलवार रात भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को देने के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के कुछ समय बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची. ताजा जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर कुल 15 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं. बताया जा आ रहा है कि इन झुग्गियों में उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल के गरीब लोग रहते हैं.

समाचार न्यूज एजेंसी द्वारा ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर में दिख रहा है कि झुग्गियां धू-धू कर जल रही है. आग की वजह से आसमान में चारों तरफ उजाला ही उजाला दिख रह है और आग धीरे- धीरे एक झुग्गी से दूसरे झुग्गी में पहुंच रही हैं. आग की लपटे जिस तरह से दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि आग पर जल्द काबू पाना मुश्किल हो सकता है. हालांकि दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. दमकल विभाग की तरफ से कोशिश है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. यह भी पढ़े: Fire at Parliament Annexe Building: दिल्ली स्थित संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग पर पाया गया काबू

गाजियाबाद के झुग्गियों में लगी भीषण आग:

फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है गाजियाबाद  के जिस इलाके में यह झुग्गी हैं. वहां पर आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गई है. क्योंकि रात का समय होने की वजह से लोग अपने परिवार के साथ घर पर थे. आग जब लगी अचानक से चीख पुकार के साथ अफरा- तफरी मच गई. लोगो अपनी जान बचाने के लिए झुग्गियों से बाहर भागने लगे. ताकि उनकी जान बच सके.

Share Now

\