UP की मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई फर्जी पेट्रोल, डीजल की फैक्ट्री, ऐसे चलता था मिलावट का पूरा खेल

मेरठ फर्जी पेट्रोल-डीजल के रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेरठ के गेझा गांव में कई एकड़ में बनी एक फर्जी डीजल-पेट्रोल फैक्ट्री चल रही है. यहां असली पेट्रोल-डीजल के टैंकर में निकली केमिकल की मिलावट की जाती थी.

Petrol Diesel Price (img: Pixabay)

UP Fake Petrol and Diesel Factory Busted: उत्तर प्रदेश के मेरठ फर्जी पेट्रोल-डीजल के रैकेट का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेरठ के गेझा गांव में कई एकड़ में बनी एक फर्जी डीजल-पेट्रोल फैक्ट्री चल रही है. यहां असली पेट्रोल-डीजल के टैंकर में निकली केमिकल की मिलावट की जाती थी. जिसे इस गिरोह को हर दिन करीब 6 लाख रुपये की कमी होती थी.

मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस गोरख धंधे को तीन दरवाजों की लेयर के अंदर पेट्रोल-डीजल के टैंकरों में नकली तेल बनाकर मिक्स किया जाता था. यहां जमीन के अंदर बड़े-बड़े टैंकर सेटअप किए गए थे, जिससे हाइड्रोकार्बन सॉल्वेंट बनाकर मिक्स किया जाता था. लेकिन पुलिस के छापे के बाद इस गिरोह के फर्जी वाडे की पोल खुल गई और इस फर्जी वाडे में शनील सभी लोगों को जेल जाना पड़ा. यह भी पढ़े: UP: यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में अपहृत लड़की छुड़ाई गई, आरोपी गिरफ्तार

जानें पुलिस ने क्या कहा: 

मामले में मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया से बातचती में बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ महीनों से मेरठ-गाजियाबाद बार्डर पर बसे गेझा गांव में मनीष नाम का एक शख्स मिक्स तेल बनाने की फैक्ट्री चला रहा है. जिसके बाद से मनीष पर नजर रखी जा रही थी. बुधवार शाम पुलिस को जानकारी मिली कि मेरठ के एचपीसीएल पेट्रोल-डीजल गोदाम से एक टैंकर निकला है. इसको फॉलो किया गया तो रास्ते मे टैंकर रुका, ड्राइवर ने जीपीएस निकाल कर किसी को दे दिया.

पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़:

पुलिस के अनुसार वो लोग जीपीएस को सड़क पर इधर से उधर घुमाते रहे ताकि अगर कोई मॉनीटिरिंग करे तो लगे टैंकर कि जाम में है. इधर टैंकर गेझा गांव में मनीष के गोदाम में पहुंच गया. इसी बीच पहले से पीछा कर रही पुलिस ने उसे गोदाम तक जा पहुंची और उसके द्वारा पेट्रोल डीजल का करने का फर्जी वाडा पकड़ा गया

 

Share Now

\