Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हुई, सीएम योगी ने मामले में 24 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से दी जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. वहीं जख्मी 28 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. व
Hathras Incident: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से दी जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. वहीं जख्मी 28 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इससे पहले मंगलवार को हादसे के बाद देर रात प्रशासन की तरफ से दी जानकारी के अनुसार मारने वालों की संख्या 116 थी. लेकिन घायलों में कुछ की तबियत और बिगड़ने पर 5 लोगों की और मौत हो गई.
वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री ने हाथरस में हुए हादसे पर एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे में दुर्घटना के कारणों की जांच रिपोर्ट तलब की है. यह भी पढ़े: Hathras Stampede: हाथरस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा सुनिश्चित करेंगे: योगी आदित्यनाथ
मुख्य आयोजक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज:
हाथरस में हुए हादसे के बाद अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों (असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी), मुख्य सचिव और डीजीपी को मौके पर भेजा है और लगातार उनके संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी. कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग में पहुंचे. इस दौरान भगदड़ मच गई. (इनपुट एजेंसी)