PM पद को लेकर राज बब्बर का बड़ा बयान कहा- जीत के बाद राहुल गांधी होंगे देश के प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदरवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी कि देश का प्रधानमंत्री किसे बनाया जाय तो पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी इंकार कर चुके है कि वे प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार नहीं है. वही उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदरवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाया जाएगा.
राज बब्बर अपने बयान के दौरान यहीं नहीं रुके उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि 67 साल में देश की तरक्की रुकी हुई थी और 2014 के बाद देश की तरक्की शुरु हो गई .मोदी सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कि कहा कि कांग्रेस सरकार ने जीडीपी दर 10 प्रतिशत के ऊपर छोड़ी थी. आज की तारीख में देखे तो डॉलर काफी भारी पड़ गया है, वही पेट्रोल 85 रुपए के ऊपर पहुंच गया है. अपने बयान के दौरान राज बब्बर ने मोदी को राफेल डील जैसे कई मुद्दों पर उन्होंने घेरने की कोशिश किया.
गौरतलब हो कि जहां एक तरह राहुल गांधी इस बात का इंकार कर चुकें है कि वे देश का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. वही, राज बब्बर का यह बयान इस बात की तरह इशारा करता है कि कांग्रेस पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है तो देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी को ही बनाएगी. ज्ञात हो कि राज बब्बर ने यह बयान शिखर समागम द्वारा आयोजित एक' कार्यक्रम के दौरान दिया है.