UP: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा, ग्राम प्रधान सहित पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार ने ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले योगी सरकार ने ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया. ग्राम पंचायत सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा, अगर हमारा गांव और ग्राम पंचायत तेजी से स्मार्ट गांव की परिकल्पना को साकार करेंगे तो भारत और उत्तर प्रदेश को दुनिया की नंबर एक ताकत बनने में देर नहीं लगेगी और इसमें सबको भागीदार बनना होगा. UP: योगी सरकार की सौगात, बनारस में गंगा की लहरों पर चलेंगी तीन क्रूज.
सीएम योगी ने कहा, क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये, जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये, ग्राम प्रधान का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये, प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय 9800 से बढ़ाकर 11300, जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति बैठक भुगतान में बढ़ोत्तरी की जा रही है.
सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश में आज निवेश हो रहे हैं, विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं, नौजवानों को रोजगार मिल रहे हैं. ये विकास रुकेगा नहीं और तेजी से आगे बढ़ेगा. हमें तकनीक को अधिक से अधिक अपनाना है.
यूपी सीएम ने कहा, "हमारी सरकार ने 2017 में जारी चुनाव संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है और अब हम 2022 के चुनाव के लिए 'सुझाव आप का संकल्प हमारा' के रूप में सुझाव मांग रहे हैं. यह पहली सरकार है जिसने समय-समय पर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया है."
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को ‘यूपी नंबर एक’ अभियान में ''सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम'' में आकांक्षा पेटी लांच किया. 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP प्रदेश के गांव व शहरी क्षेत्रों में तीस हजार स्थानों पर आंकाक्षा पेटी रखेगी और इनके माध्यम से जनता से मिले सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा.