लखनऊ: पर्यटकों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिड़किया घाट से गंगा घाट और गंगा दर्शन के लिए लक्जरी क्रूज का उद्घाटन किया है. इस क्रूज को शुरु होने से जहां वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़गी वही इन सैलानियों से सरकार के तिजोरी में में लाखो रुपए आएंगे. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में शुरु किए इस लक्जरी क्रूज एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है.
पर्यटकों और श्रध्दांलुओं के लिए लाए गए इस क्रूज को कोलकता में तैयार किया गया है. इसका एक नीजी कंपनी देख-रेख करेंगी. यह लक्जरी क्रूज करीब 2000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसमें किसी बडे़ होटल की तरह जिस तरह से सारी सुविधाएं रहती है कुछ ऐसी ही सुविधा इसमें भी है.
Varanasi: Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates Alaknanda, a 5-star luxury tourist cruise at Khidkiya Ghat. This cruise will operate in river Ganga. pic.twitter.com/Z14koBoU3n
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
सुरक्षा का खास ध्यान
इस क्रूज में सेफ्टी फीचर का विशेष रुप से खासा ध्यान रखा गया है. इसका इंजन 450 हॉर्स पॉवर का है. गंगा में दर्शन के दौरा कभी क्रूज खराब होने लोगों को आसानी से बाहर लाया जा सके इसमें एक छोटा बोट पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट्स और लाइफगार्ड्स मौजूद रहेंगे. 2000 स्क्वायर फीट की जगह में बना यहा क्रूज पूरी तरह से साउंड प्रूप है इसको सेमिनार या फिर पार्टी हाल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
लक्जरी क्रूज की खासियत
यह क्रूज दो मंजिला का है इसमें नीचे के डेक में पूरी तरह से वातानुकूलित एक बड़ा हॉल है.
हॉल के साथ ही पैंट्री की भी व्यवस्था है ताकि पर्यटकों को ब्रेकफास्ट, स्नैक्स और लंच परोसा जा सके. वही क्रूज में बैठे लोग टॉयलेट के दौरान गंगा नगी को गंदा ना करे क्रूज में बायो-टॉयलेट की सुविधा है
तीन हिस्सों में बांटा गया है
लक्जरी क्रूज तीन अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है पहला सुबह सूर्योदय का वक्त होगा, दूसरा शाम को सूर्यास्त के वक्त गंगा आरती कराते हुए खत्म किया जाएगा. बाकी बचे हुए समय में क्रूज़ का इस्तेमाल कॉरपोरेट मीटिंग, पार्टी के लिए बुक कराया जा सकेगा. ताकि इस लक्जरी क्रूज से सरकार को कमाई हो सके.
ऑनलाइन बुकिंग
इस क्रूज का लुत्फ उठाने वाले लोग इसकी बुकिंग ऑनलाइन करवा सकतें है. इसके लिए प्रति व्यक्ति को जीएसटी के साथ 750 रुपये की रकम आदा की जाएगी. बता दें कि इसमें लोगों के एक साथ बैठने की छमता 90 लोगों की है.