UP Child Welfare Society: बाल कल्याण संस्था ने की यूपी डीजीपी से सोशल मीडिया से 'पठान' गाने को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से 'पठान' फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' की क्लिपिंग और अन्य अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है क्योंकि इसका किशोरों की मानसिकता पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था.

पठान का नया गीत (Photo Credits: Youtube)

बहराइच, 4 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बाल कल्याण समिति (CWC) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से 'पठान' फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' की क्लिपिंग और अन्य अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया से हटाने की मांग की है क्योंकि इसका किशोरों की मानसिकता पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था. किशोर न्याय अधिनियम 2015 की प्रासंगिक धारा के तहत दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए, बाल कल्याण समिति, बहराइच (मजिस्ट्रेट की बेंच) ने डीजीपी को लिखा है कि अश्लील सामग्री का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें 'बेशरम रंग' गाना भी शामिल है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है.

डीजीपी को भेजे पत्र में बहराइच सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव और दीपमाला प्रधान, अर्चना पाण्डेय और नवनीत मिश्रा की चार सदस्यीय पीठ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किशोरों को स्मार्ट मोबाइल फोन मुहैया कराए हैं. यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma Birthday: तुनिषा शर्मा की खूबसूरती पर फिदा थे फैंस, यकीन न आए तो खुद देखें ये हसीन Photos

ऐसे में उनके हित में यह जरूरी है कि अश्लील सामग्री को सोशल मीडिया से हटा दिया जाए क्योंकि फोन पर बच्चों को आसानी से उपलब्ध सामग्री को देखने से नहीं रोका जा सकता है.

Share Now

\