लखनऊ, 13 मई: यूपी के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा पटेल को 8724 मतों से पराजित कर दिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा पटेल को 8724 मतों से हराया. यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023 Result Live Update: यूपी निकाय चुनाव में सीएम योगी का चला जादू, बीजेपी की ज्यादातर सीटों पर जीत
अपना दल (एस) के अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अनुराधा पटेल को 59,906 वोट मिले. स्वार सीट पर जीत के बाद अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने आजम खां पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजम खां कहते थे कि अब्दुल्ला को कोई नहीं हरा सकता है. आज आजम खां का घमंड टूटा है.
आजम का एक और किला भाजपा गठबंधन के खाते में गया है. आजम के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की सीट पर भाजपा गठबंधन का कब्जा हो गया है. 1996 के बाद भाजपा गठबंधन को स्वार में सफलता मिली है. शफीक अहमद अंसारी प्रदेश में भाजपा गठबंधन के पहले निर्वाचित विधायक बने हैं.
ज्ञात हो कि रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 131116 वोट पड़े थे। इसमें भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 81371 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार आसिम रजा को 47271 वोट मिले हैं। इस तरह से आकाश सक्सेना 34136 वोटों ने जीत हासिल करने में कामयाब रहे. इसी के साथ मुस्लिम बहुल रामपुर विधानसभा सीट पर पहली बार भाजपा ने कमल खिलाया और पहली बार हिंदू समुदाय की विधायक भी बना दिया. आजम खान और सपा की मुस्लिम सियासत के लिए रामपुर की हार किसी बड़े झटके से कम नहीं थी.