UP By Election 2024: कुंदरकी और गाजियाबाद में भाजपा को बड़ी बढ़त, सपा काफी पीछे
Credit-(FB)

लखनऊ, 23 नवंबर : उत्तर प्रदेश की नौ सीटों 20 नवंबर को हुए चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. शुरुआती रुझानों में मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट पर भाजपा बड़े अंतर से आगे चल रही है. सपा इन दोनों सीटों पर काफी अंतर से पीछे है. उधर, आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने दावा किया है कि चुनाव में सपा को पांच सीटें मिलने जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुंदरकी और मीरापुर में उनके समर्थकों के वोट नहीं डालने दिए गए. लोकतंत्र की हत्या हुई है.

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताब‍िक मुरादाबाद की कुंदरकी में अब तक 12 राउंड की गिनती हो चुकी है. इसमें भाजपा के रामबीर ठाकुर को 77815 वोट मिले हैं, जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान को 7771 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर है. जबकि बसपा पांचवें नंबर पर है. हालांकि अभी कई राउंड की गिनती बाकी है. इसके बाद परिणाम जारी होंगे. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में एनडीए काफी अच्छा कर रहा, झारखंड की स्थिति भी जल्दी स्पष्ट होगी: संजय झा

वहीं गाजियाबाद सदर की बात करें, तो यहां से भाजपा के उम्मीदवार संजीव शर्मा को 57131 वोट मिले हैं, जबकि सपा के सिंह राज जाटव को 18819 मत मिले है. बसपा यहां पर तीसरे नंबर है. अभी मतों की गिनती चल रही है. मीरापुर में भाजपा-रालोद की संयुक्त उम्मीदवार मिथलेश पाल को 43371 मत मिले हैं. सपा की सुबुल राणा को 25133 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर यहां आजाद समाज पार्टी है. इसके बाद ओवैसी का दल है. बसपा यहां भी पांचवें नंबर पर है.

खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर को 56629 वोट मिले हैं. वहीं सपा की चारु केन को 34239 मत मिले है. अभी तक 17 राउंड की गिनती हो चुकी है. कई राउंड की गिनती बाकी है. मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अभी तक 70659 मिले हैं. जबकि भाजपा के उम्मीदवार अनुजेश यादव को 52668 वोट मिले हैं. अभी तक यहां पर 20 राउंड की गणना हो चुकी है. अभी कुछ राउंड और बचे हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी को 20 राउंड में 69714 मत मिले हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61150 मत अभी तक मिले हैं. यहां की गिनती पूरी हो चुकी है. नतीजों की घोषणा कुछ देर में होगी.

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल को 42520 मत मिले हैं, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दकी को 38269 वोट मिले हैं. अभी यहां 17 राउंड की गिनती हो चुकी है. कुल 32 राउंड होने हैं. कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद को अभी 37982 मत मिले हैं. जबकि सपा की शोभावती वर्मा को 36042 वोट मिले हैं. 13 चरण की गिनती हो चुकी है. कुल 31 राउंड होने हैं. मंझवा सीट पर भाजपा को 16 राउंड में 39610 मत मिले हैं, जबकि सपा को 38378 वोट मिले हैं. अभी 16 चरणों की गणना और होनी है. इसके बाद परिणाम आएंगे.

योगी सरकार के मंत्री और कुंदरकी के प्रभारी जेपीएस राठौर का कहना है कि हमें सभी वर्गों का वोट मिला है. मुस्लिम भी विकास को लेकर भाजपा को वोट कर रहे हैं. सपा की इस सीट पर जमानत नहीं बचने वाली है. कुंदरकी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की जीत हुई है. यह लोग गांव गांव में मेहनत किए हैं. यहां की जनता ने सपा को नकार दिया है. ज्ञात हो कि यूपी की नौ व‍िधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए. कुल 90 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर किस्मत आजमा रही है. सपा इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर लड़ी है.