कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में मची महामारी के बीच कई अजीब-ओ-गरीब वाकये भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है. दरअसल बरेली में पहुंचे दूसरे जगह के लोगों को सड़क पर बैठाकर इनपर केमिकल छिड़ककर इन्हें कथित रूप से सैनिटाइज किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग जिसमें पुरुष, महिला, बच्चे शामिल हैं. सभी सड़क के एक किनारे बैठे हैं. वहीं उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ. उसके बाद सूबे में हड़कंप मच गया. जिले में प्रशासनिक अफसरों के इस अमानवीय रवैये की लोगों ने नींदा करना शुरू कर दिया है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बरेली की तरफ ट्वीट कर कहा गया है कि, इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है. बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया. सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
बरेली में छिड़काव के दौरान का VIDEO:-
INHUMAN:-Bareilly UP.
UP प्रशासन का अमानवीय चेहरा
बरेली ज़िले में दिल्ली, हरियाणा,नोएडा से आए सैकड़ों मज़दूरों और बच्चों को ज़मीन पर बैठा कर उनके ऊपर Disinfectant का छिड़काव किया गया,जिसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की..via @Benarasiyaa pic.twitter.com/Hp1dqoN0x6
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) March 30, 2020
डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कार्रवाई का दिया निर्देश:-
इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। https://t.co/y8TmuCNyu5
— District Magistrate (@dmbareilly) March 30, 2020
प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर कसा तंज:-
यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए।
मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे। pic.twitter.com/ftovaFHR5q
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 30, 2020
अब बरेली की यह घटना सियासी रूप ले चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे कि सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार को पहले से ही दुख-तकलीफों का सामना कर रहे कामगारों को रसायन से नहीं नहलाना चाहिए. यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं। उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत.