उत्तर प्रदेश: COVID-19 से बचाव के नाम पर अमानवीयता, बरेली में  घर लौट रहे मजदूरों को सड़क पर बैठाकर किया Disinfectant का छिड़काव, वीडियो वायरल
लोगों पर छिड़काव करते सरकारी कर्मचारी ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में मची महामारी के बीच कई अजीब-ओ-गरीब वाकये भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है. दरअसल बरेली में पहुंचे दूसरे जगह के लोगों को सड़क पर बैठाकर इनपर केमिकल छिड़ककर इन्हें कथित रूप से सैनिटाइज किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग जिसमें पुरुष, महिला, बच्चे शामिल हैं. सभी सड़क के एक किनारे बैठे हैं. वहीं उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ. उसके बाद सूबे में हड़कंप मच गया. जिले में प्रशासनिक अफसरों के इस अमानवीय रवैये की लोगों ने नींदा करना शुरू कर दिया है.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बरेली की तरफ ट्वीट कर कहा गया है कि, इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है. बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया. सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

बरेली में छिड़काव के दौरान का VIDEO:-

डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कार्रवाई का दिया निर्देश:-

प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर कसा तंज:- 

अब बरेली की यह घटना सियासी रूप ले चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे कि सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार को पहले से ही दुख-तकलीफों का सामना कर रहे कामगारों को रसायन से नहीं नहलाना चाहिए. यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए. मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं। उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत.