हरदोई, 30 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में काले धब्बे और पीठ पर घने बालों के साथ पैदा हुए एक बच्चे ने चिकित्सा विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है.
बच्चे का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस सप्ताह के शुरू में हुआ था और मां और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार बच्चा जन्मजात मेलानोसाइटिक नेवस का शिकार है. यह भी पढ़ें : पीएम आवास योजना में बने मकानों से कब्जा खाली कराने के दौरान महिला ने खुद को लगाई आग
सिर से लेकर कमर तक बाल ही बाल... हरदोई में अनोखे बच्चे का जन्म, हर कोई चौंका#Hardoi #Child #NewBornChild #ATDigital pic.twitter.com/AaLtassDeI
— AajTak (@aajtak) December 29, 2022
दुर्लभ स्थिति वाले बच्चे के बारे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (फइर) को सूचित किया गया था. आरबीएसके ने बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेजने का फैसला किया है.