पति ने पत्नी और तीन बेटियों का मर्डर कर फ्रिज-अलमारी में छिपाई लाशें, खुद भी लगाई फांसी
मृतको में 8 साल की बेटी प्रीति, पत्नी श्वेता, 3 साल की बेटी श्रेया और 6 साल की बेटी शिवानी हैपोलिस ने इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में आगे जांच की जा रही है
इलाहबाद. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसनें हर किसी को झकझोर के रख दिया है. परिवार में मामूली झगड़ा इनता बढ़ गया कि हैवान पति ने अपनी तीन बच्चियों समेत अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. बता दें मनोज नामक इस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर के उसकी लाश फ्रीज में रख दी और बच्चियों की लाश को बॉक्स में रखा था. वहीं तीसरे बच्चे की लाश को जमीन पर छोड़ दिया था.
बता दें कि यह पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित पीपल गांव का है. जहां मनोज कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहा करता था. लेकिन जब उसके घर का दरवाजा 12 दिन तक बंद रहा तो आसपास के लोगों को शक हुआ. उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर सभी की लाशें पड़ी हुई थी. मनोज खुद घर में लगे पंखे से लटका हुआ था.
मृतको में 8 साल की बेटी प्रीति, पत्नी श्वेता, 3 साल की बेटी श्रेया और 6 साल की बेटी शिवानी हैपोलिस ने इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में आगे जांच की जा रही है. वहीं इसे एक आत्महत्या के नजरिए से देखा जा रहा है. वहीं एक मामूली झगड़ा ऐसा भयंकर रूप धारण कर सकता है कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है.