लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलों के नाम बदलने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है. दरअसल जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ (Aligarh) का नाम बदलकर 'हरिगढ़' (Harigarh) मैनपुरी (Mainpuri) का भी नाम बदलकर नयानगर (Mayan Nagar) रखने की मांग की गई. जिसे जिला पंचायत सदन में हरी झंडी मिलने के बाद प्रस्ताव पास किया गया.
इन जिलों के नाम बदलने को लेकर अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत अलीगढ़ मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी सोमवार को बोर्ड की बैठक में हवाई अड्डे का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने और अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुखों ने दिया. इनकी मांग पंचायती विभाग को भेजा जायेगा. वहीं उन्होंने आगे कहा आगे की कार्यवाही नियमानुसार वहीं से होगी. यह भी पढ़े: इलाहाबाद जंक्शन बना प्रयागराज जंक्शन, यूपी के चार रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम
कल बोर्ड की बैठक में हवाई अड्डे का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने और अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुखों ने दिया। इनकी मांग पंचायती विभाग को भेजेंगे, आगे की कार्यवाही नियमानुसार वहीं से होगी: अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत अलीगढ़ मनोज शर्मा pic.twitter.com/ERJvSqJCx1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों मे अलीगढ़ का नाम बदलने का पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने भी अपने कार्यकाल में कोशिश किया था. लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से अलीगढ़ का नाम नहीं बदला नहीं जा सके. वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने साल 2015 में अलीगढ़ में प्रस्ताव पास कर कहा था कि अलीगढ़ का प्राचीन नाम हरिगढ़ ही है. इसे बाद में अलीगढ़ कर दिया गया था, इसलिए इसे अलीगढ़ को हरिगढ़ किया जाना चाहिए.