UP: वाराणसी में घोर पाप! 8 साल की बच्ची नाहिरा की हत्या, स्कूल परिसर में बोरे में बंद मिला शव; कल से थी लापता
यूपी के वाराणसी में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. यहां रामनगर इलाके में 8 साल की दिव्यांग बच्ची नाहिरा का नग्न शव स्कूल परिसर में बोरे में भरा हुआ मिला.
Varanasi Crime: यूपी के वाराणसी में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. यहां रामनगर इलाके में 8 साल की दिव्यांग बच्ची नाहिरा का नग्न शव स्कूल परिसर में बोरे में भरा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि नाहिरा मंगलवार शाम कुछ सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी और उसके बाद वापस नहीं लौटी. इसके बाद उसके पिता शहजादे ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन कहीं भी उसका कोई पता नहीं चला.
फिर बुधवार की सुबह उसका शव बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास फेंका हुआ मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
स्कूल परिसर में बोरे में बंद मिला शव (चेतावनी: वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. पुलिस अधिकारी राजू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बालिका की हत्या किसने की और इसके पीछे कौन सा कारण हो सकता है.
बच्चों के सुरक्षा की चिंता
यह घटना समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है, और यह जरूरी है कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर
चाइल्डलाइन इंडिया – 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएं – 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 112; हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन – 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन – 1091/1291