ओडिशा महिला पुलिस के जज्बे को सलाम, फानी तूफान के बाद जी जान से लोगों की मदद में लगी, हर कोई कर रहा है तारीफ
चक्रवाती तूफान 'फानी ओडिशा में अपना कहर दिखाने के बाद यहां से आगे निकल चुका है. इस राज्य में 'फानी' तूफान पिछले दो दशक में आया सबसे बड़ा तूफान था. इस बीच लोगों के मदद को लेकर महिला पुलिस का फोटो वायरला हो रहा है जो लोगों की मदद कर रही है.
भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान 'फानी'(Cyclone Fani) ओडिशा (Odisha) में अपना कहर दिखाने के बाद यहां से आगे निकल चुका है. इस राज्य में 'फानी' तूफान पिछले दो दशक में आया सबसे बड़ा तूफान था. ऐसा लग रहा था कि पिछले साल केरल में आये तबाही की ही तरह ओडिशा भी तबाह हो जाएगा. लेकिन कुदरत का करिश्मा था कि ओडिशा बच गया. इस तूफान से लोगों का नुकसान भी हुआ है तो राज्य की पुलिस और सरकार जी जान लगाकर लोगों की मदद कर रही है. लोगों के मदद को लेकर ही एक बहादुर महिला पुलिस का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिस फोटो को देखने के बाद लोग महिला पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस महिला का जो फोटो वायरल हो रही है. यह महिला ओडिशा के तालचुआ पुलिस स्टेशन (Talchua Police Station) में तैनात है. जो 'फानी' तूफान के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव-गांव में घूम कर लोगों को वहां से हटने की चेतावनी दे रही है. वहीं दूसरे एक फोटो में देखा जा रहा है कि महिला पुलिस के मोटरसाइकिल के पीछे दो बुजुर्ग महिलाओं को वह पीछे बैठकर वहां से ले जा रही है. महिला के काम को ओडिशा पुलिस और दूसरे अन्य पुलिस वालों के बारे में ट्विट करके उनको सलाम किया है. यह भी पढ़े: Cyclone Fani: चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से अब तक 16 की मौत, 1 करोड़ लोग हुए प्रभावित, बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी
वहीं आप एक दूसरे वीडियो में देख सकते है कि एक पेड़ की डालियां तेज तूफान के चलते सड़क पर टूट कर गिर गया है. जिन डालियों को पुलिस वाले मिलकर सड़क से हटाकर दूसरे स्थान पर लेकर जा रहें है. इस वीडियो को ओडिशा पुलिस की तरफ से ट्विट करके पुलिस वालों के बहादूरी को सलाम किया गया है.
देखें वीडियो:
बता दें कि यह चक्रवाती 'फानी' तूफान ओडिशा से निकलकर पश्चिम बंगाल की तरफ निकल गया है. लेकिन इस तूफान से ओडिशा में करीब एक करोड़ लोगों पर असर पड़ा है. वहीं अब तक 16 लोगों की जाने गई है. इस तूफान के जाने के बाद राज्य में बेघर हुए लोगों को राज्य और केंद्र सरकार के तरफ से मदद की जा रही है. ताकि वे फिर से अपनी जिंदगी शुरू कर सकें.