Unlock 5.0: अनलॉक-5 में मिली ढील, वैश्विक संकेतों से गुलजार रहा शेयर बाजार; तीन फीसदी से ज्यादा तेजी की गई दर्ज

अनलॉक-5 में मिली ढील और मजबूत वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा. प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में चार ही सत्रों में कारोबार हुआ क्योंकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को कारोबार बंद रहा.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 3 अक्टूबर: अनलॉक-5 में मिली ढील और मजबूत वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा. प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में चार ही सत्रों में कारोबार हुआ क्योंकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को कारोबार बंद रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 1,308.39 अंकों यानी 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 366.70 अंकों यानी 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 476.57 अंकों यानी 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ 14,813.25 पर जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 474.86 अंकों यानी 3.28 फीसदी की तेजी के साथ 14,970.44 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: Unlock 5 Guidelines: अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, बुजुर्गों के लिये कितना सही है माहौल!

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई और सकरात्मक वैश्विक संकेतों व उत्सावर्धक घरेलू कारकों से सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 592.97 अंकों यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 37,981.63 पर बंद हुआ और निफ्टी 177.30 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ.

हालांकि अगले दिन मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.41 अंक फिसलकर 37,973.22 पर ठहरा और निफ्टी भी बीते सत्र से 5.15 अंक फिसलकर 11,222.40 पर बंद हुआ. सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स बीते सत्र से 94.71 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.15 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 11,247.55 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: Unlock 5.0: जल्द हो सकती है अनलॉक 5.0 की घोषणा, मिल सकती हैं ये छूट, सिनेमा हॉल-टूरिज्म पर सबकी नजर

भारतीय शेयर बाजार में गुरवार को फिर जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स बीते सत्र से 629.12 अंकों यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 169.40 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर ठहरा. कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण बीएसई और एनएसई पर कारोबार बंद रहा.

सप्ताह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-5 के गाइडलाइंस में लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कुछ और ढील दी गई है. खासतौर पर कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित सिनेमा हॉल और थियेटर का उनकी क्षमता के 50 फीसदी के उपयोग के साथ चलाने की अनुमति 15 अक्टूबर से दी गई है.

Share Now

Tags

Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel National Stock Exchange Social Distancing Unlock Unlock 5 Unlock 5.0 अनलॉक 5.0 अनलॉक गाइडलाइन अनलॉक दिशानिर्देश अनलॉक निर्देश ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\