Unlock 1: दिल्ली के सभी बाजार खुले, लेकिन सबसे बड़ा होलसेल मार्केट अभी भी रहेगा बंद

राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में मंगलवार से पूरी ताकत से बाजार खुलने के साथ, मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि उन्हें अभी एक रणनीति तय करनी है जिससे दुकानदारों और दुकानदारों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.

Unlock 1: दिल्ली के सभी बाजार खुले, लेकिन सबसे बड़ा होलसेल मार्केट अभी भी रहेगा बंद
बाजार | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: अनलॉक (Unlock) के पहले चरण के तहत दिल्‍ली (Delhi) के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने देश की राजधानी में दुकानों को खोलने की घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में अब सभी दुकानें खुल सकती हैं. राजधानी दिल्ली में मंगलवार से बाजार पूरी तरह खुल रहे हैं. हालांकि इस बीच सबसे बड़ा होलसेल मार्केट 'सदर बाजार' (Sadar Bazar) नहीं खुलेगा. दरअसल में इस बाजार के इलाके में कोरोना के मरीज मिले थे. इसके चलते बाजार को भी कंटेनमेंट जोन में डाल दिया गया है. दुकानदारों ने सीएम, डीएम को पत्र लिखा है और कहा है कि जो रेड जोन है, उसको छोड़कर बाकी बाजार को खोलने की इजाजत दी जाए.

राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में मंगलवार से पूरी ताकत से बाजार खुलने के साथ, मार्केट एसोसिएशन ने कहा कि उन्हें अभी एक रणनीति तय करनी है जिससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. इसमें खरीदे गए सामान के रिटर्न और एक्सचेंज के लिए प्रोटोकॉल बनाना, कपड़े, जूते, सामान, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान और बर्तन और ऐसी सभी गतिविधियाँ शामिल हैं जहां ग्राहक को सामान को टच करने की आवश्यकता होगी. यह भी पढ़ें- Unlock 1: सीएम केजरीवाल के ऐलान के बाद आज से दिल्ली बॉर्डर सील, सिर्फ पास वालों को मिलेगी एंट्री.

व्यापारियों का कहना है कि स्थिति मुश्किल है क्योंकि उन्हें सेल्स और कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा दोनों को संतुलित करने की आवश्यकता है. कनॉट प्लेस, खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, चांदनी चौक और ग्रेटर कैलाश सहित प्रमुख बाजारों में अधिकांश स्टोर मालिकों ने कहा कि वे ग्राहकों से कपड़ों को तभी ट्राय करने के लिए कहेंगे यदि यह बिल्कुल जरूरी है और उन्हें ऐसा करने से बचने की सलाह देंगे.

बता दें कि सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक जितनी दुकानें खुली हैं, वो आगे भी खुली रहेंगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्‍ली में दुकानों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला (Odd-Even Formula) अपनाया था, लेकिन अब सभी दुकानें खोली जा सकती हैं.  अनलॉक 1.0 में सैलून भी खोले जाएंगे.

वहीं, ऑटो, ई-रिक्शा और फोर व्हीलर में सीटों के मुताबिक सवारी बैठ सकेंगे. साथ ही टू व्हीलर पर भी दो लोग बैठ सकेंगे. केजरीवाल ने कहा कि अब मार्केट में सभी दुकान खुलेंगी. साथ ही अब सारी इंडस्ट्री भी खोले जा सकेंगे. जबकि दिल्ली में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.


संबंधित खबरें

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में द्वारका के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर गहराया सांसों पर संकट, कई इलाकों का AQI 470 पहुंचा

Arvind Kejriwal: 'बाबा साहब से प्यार करने वालों को बीजेपी छोड़ देनी चाहिए', अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, समर्थन वापस लेने को कहा

Delhi Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में छाई घने कोहरे की चादर, एक्यूआई अति गंभीर

\