पीयूष गोयल के मुंबई वाले घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार- अहम दस्तावेज लीक होने का शक

दरअसल विष्णु कुमार विश्वकर्मा है. पिछले 3 साल से केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर काम कर रहा था. इसी दौरान पीयूष गोयल के परिवार के सदस्यों को घर से कुछ चांदी के बर्तन और पीतल सामान गायब मिले. जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही थी. उसके फोन के माध्यम से उसकी जानकारी मिली और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ( फोटो क्रेडिट- PTI )

मुंबई: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) के मुंबई (Mumbai) में स्थित नेप्येंसी रोड के घर में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया. चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विष्णु कुमार विश्वकर्मा है. बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना 15-16 सितंबर के बीच की है. जिसके बाद चोरी की एफआईआर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी. चोर के पास पुलिस ने कीमती सामान और अहम दस्तावेज बरामद कर लिए हैं. खबरों के मुताबिक आरोपी कई महत्वपूर्ण जानकारी किसी को दे रहा था. जिसमें इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

दरअसल विष्णु कुमार विश्वकर्मा है. पिछले 3 साल से केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर काम कर रहा था. इसी दौरान पीयूष गोयल के परिवार के सदस्यों को घर से कुछ चांदी के बर्तन और पीतल सामान गायब मिले. जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही थी. उसके फोन के माध्यम से उसकी जानकारी मिली और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:- भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन बना जयपुर, उपनगरीय श्रेणी में मुंबई का अंधेरी स्टेशन ने मारी बाजी

फिलहाल नौकर विष्णु कुमार विश्वकर्मा के मोबाइल फोन को साइबर सेल को भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश कर रही है. पुलिस को शक है उसके साथ कई और लोग भी इस वारदात में शामिल हो सकते हैं. जिनकी तलाश अभी की जा रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली केंद्र सरकार में भी गोयल रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके पास रेल मंत्रालय के साथ साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Weather Forecast Today, January 10: उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे का 'डबल अटैक', दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन; जानें अपने शहर का हाल

\