#MeToo: भारत लौटे एमजे अकबर, आरोपों पर कहा- बाद में दूंगा बयान
यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के घेरे में आए विदेश राज्य मंत्री भारत लौट चुके हैं. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों पर बाद में बयान जारी करेंगे.
नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन के घेरे में आए विदेश राज्य मंत्री भारत लौट चुके हैं. उनकी देश वापसी के साथ ही सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वे अपने मंत्री पद से इस्तीफा देंगे? एम जे जैसे ही भारत पहुंचे उन पर सवालों की बौछार हो गई. हालांकि उन्होंने अभी तक मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों पर बाद में बयान जारी करेंगे.
तकरीबन रोजाना हो रहे गंभीर खुलासों से एमजे पर केन्द्रीय मंत्री की कुर्सी को छोड़ने का दबाव है. अपने मंत्री पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी भी विपक्ष के निशाने पर हैं, कई महिला संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मांग की है कि एमजे अकबर को अविलंब पद से हटाया जाए. यह भी पढ़ें- एमजे अकबर पर लगे आरोपों को लेकर पहली बार बोले अमित शाह, कहा-देखना पड़ेगा ये सच है या झूठ
उनके खिलाफ 10 से अधिक महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. यह मामला तब का है जब एमजे अकबर शीर्ष मीडिया संस्थानों में कार्यरत थे. कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों में एमजे अकबर से इस्तीफे और पूरे मामले की जांच की मांग की है.