केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- अपने स्वार्थ के कारण तोड़ा गठबंधन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के कारण भाजपा से गठबंधन तोड़ा है.
नई दिल्ली, 9 अगस्त : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वार्थ के कारण भाजपा से गठबंधन तोड़ा है. मंगलवार को बैठक के लिए पटना रवाना होने से पहले दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वो नीतीश कुमार को उस नाम से नहीं बुला सकते, जिस नाम से उन्हें तेजस्वी यादव (आरजेडी नेता ) ने बुलाया था. सिंह ने कहा कि जिस तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वो सरकार बनाने जा रहे हैं, उन्हीं तेजस्वी यादव ने उनके बारे में क्या कहा था? किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया था? यह भी पढ़ें : Bihar Politics: नितीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे
प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार की दावेदारी पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उम्मीदवारी के दरवाजे तो सभी के लिए खुले हैं. यशवंत सिन्हा भी राष्ट्रपति चुनाव लड़े थे और उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा ने भी अपना दावा किया था लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और आगे भी रहेगी.